home page

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर युवा शक्ति को दी शुभकामनाएं

 | 

भाेपाल, 24 सितंबर (हि.स.)। आज यानि मंगलवार काे राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस है। हर साल 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस उत्साह के साथ मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों के व्यक्तित्व और चरित्र के विकास के साथ-साथ राष्ट्र सेवा के लिए उन्हें जागरूक करना है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने युवा शक्ति को हार्दिक बधाई दी है।

मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए अपने शुभकामना संदेश में लिखा - युवा शक्ति को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस की हार्दिक बधाई। विद्यार्थी जीवन में ही राष्ट्रसेवा से जोड़ने का यह प्रशंसनीय माध्यम है, जो नागरिकता के उत्कृष्ट संस्कार के साथ अनुशासित, समर्पित एवं सेवा भाव जागृत कर उज्ज्वल भविष्य की नींव मजबूत करता है। आप सभी विद्यार्थियों को मेरी शुभकामनाएं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे