मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस पर दी बधाई
भाेपाल, 21 सितंबर (हि.स.)। आज यानि शनिवार काे अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस है। हर साल 21 सितंबर को पूरे विश्व में अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस मनाया जाता है। अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस एक ऐसा मौका है, जब हम देश और दुनिया में शांति और सद्भावना बनाए रखने की पहल कर सकते हैं। इस खास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डाॅ माेहन यादव ने प्रदेशवासियों को बधाई दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा अंतरराष्ट्रीय शांति दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई। शांति, सौहार्द्र एवं पारस्परिक स्नेह से ही मानवता के कल्याण के पावन ध्येय की प्राप्ति हो सकती है। आइए, भारत द्वारा विश्व को प्रदत्त महान संदेश 'वसुधैव कुटुम्बकम्' की भावना के प्रसार में सहभागी बनें और शांति के प्रवाह को अक्षुण्ण बनाएं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे