निर्वाचित त्रि-स्तरीय महिला पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम 3 एवं 4 अक्टूबर को
Oct 1, 2024, 17:08 IST
| भोपाल, 1 अक्टूबर (हि.स.)। पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की सलाहकार समिति का निर्वाचित त्रि-स्तरीय महिला पंचायत प्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम का आयोजन 03 एवं 04 अक्टूबर को आर.सी.व्ही.पी. नरोन्हा प्रशासन एवं प्रबंधकीय अकादमी भोपाल में किया जायेगा। यह जानकारी मंगलवार को जनसंपर्क अधिकारी सोनिया परिहार ने दी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, विश्वविद्यालयों, एवं शैक्षणिक संस्थाओं व प्रशिक्षण संस्थाओं आदि के प्रतिनिधि भाग लेंगे। दो दिवसीय इस आयोजन के दूसरे दिन भारत सरकार की समिति भोपाल जिलें की महिला प्रतिनिधि पंचायतों का भ्रमण करेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत