home page

राजगढ़ःट्रक की टक्कर से बाइक सवार महिला की मौत, पति घायल

 | 

राजगढ़,30 सितम्बर (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम बांसखेड़ा रोड़ पर सोमवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में 30 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पति को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

थाना प्रभारी संतोष बाघेला के अनुसार ग्राम बांसखेड़ा रोड़ पर तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक एमपी 09 एचएच 1776 ने बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार मलकाबाई (30) पत्नी दिनेश निवासी चैतरा को गंभीर चोटंे लगी, जिसने मौके पर ही दम तोड़ दिया वहीं बाइक चालक पति दूसरी तरफ उछलकर गिरा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि बाइक सवार पति-पत्नी ग्राम चैतरा से खुजनेर तरफ जा रहे थे तभी बांसखेड़ा रोड़ पर हादसे का शिकार हो गए। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक