राजगढ़ः पानी की मांग को लेकर रोड पर बैठे किसान, वाहनों की लगी कतारें

राजगढ़, 30 जनवरी (हि.स.)। खिलचीपुर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी नही मिलने से परेशान किसान गुरुवार को जीरापुर रोड़ स्थित जामुनिया जोड़ के समीप बैठ गए और स्टेट हाइवे पर चक्काजाम कर दिया। किसानों ने रोड़ पर पत्थर रखकर रास्ता बंद कर दिया जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई। सूचना पर पहुंचे स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों की समझाइश पर किसान माने साथ ही उन्होंने मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
सिचांई के लिए पानी नही मिलने से खिलचीपुर क्षेत्र के पांच गांव के किसान जीरापुर रोड़ स्थित ग्राम जामुनिया जोड़ के समीप बैठ गए और उन्होंने रोड़ पर पत्थर रखकर चक्काजाम कर दिया जिससे स्टेट हाइवे पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई।विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों ने पानी दो फसल बचाओ के नारे लगाए। किसानों का कहना है कि मोहनुपर परियोजना से उन्हें सिंचाई के लिए पानी नही मिल रहा है, जिससे फसलें सूखने के कगार पर है। सूचना पर पहुंचे तहसीलदार सोनू गुप्ता, मोहनपुरा परियोजना के एसडीओ मयंक स्वर्णकार, थानाप्रभारी विवेेक शर्मा ने जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक