home page

राजगढ़ःखेत में टापरी के समीप मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु

 | 
राजगढ़ःखेत में टापरी के समीप मिला व्यक्ति का शव, जांच शुरु


राजगढ़, 31जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम डोब स्थित खेत में बनी टापरी के समीप 50 वर्षीय व्यक्ति मृत अवस्था में मिला। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम डोब स्थित खेत में बनी टापरी के समीप 50 वर्षीय बनेसिंह तंवर का शव मिला, जो बीते रोज बिना बताए घर से निकला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खिलचीपुर अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि व्यक्ति शराब पीने का आदी था। व्यक्ति की मौत किन हालातों में हुई, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक