पूर्व मंत्री का विवादित बयान, प्रदेश में तालिबानी शासन लागू करने की मांग की
भोपाल, 23 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनाें लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर में बड़ी घटनाएं सामने आने के बाद अब रीवा में भी सामूहिक दुष्कर्म का बड़ा मामला सामने आया है। लगातार बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलाें काे लेकर पूर्व मंत्री आैर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का बड़ा बयान सामने आया है। उन्हाेंने सरकार को घेरते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। लेकिन इस बीच पीसी शर्मा ने विवादित बयान दे दिया। उन्होंने प्रदेश में तालिबानी शासन लागू करने की मांग की है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने साेमवार काे मीडिया से बातचीत करते हुए दुष्कर्मियाें काे बड़ी से बड़ी सजा देने की मांग की। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में लगातार दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं। बच्चे-बच्चे भी सुरक्षित नहीं हैं। कानून व्यवस्था ठप हो चुकी है। पूर्व मंत्री ने आगे कहा कि अपराधियों में कानून का खौफ खत्म हो चुका है। मैं भी मांग करता हूं कि उनके हाथों काटकर जनता के सामने फेंक देना चाहिए। इनका एनकाउंटर कर देना चाहिए। तब उनमें दहशत होगी। ऐसे दरिंदों को सरेआम चौराहे पर फांसी दी जाए, तब कहीं जाकर घटनाएं कंट्रोल होगी। इस दौरान विवादित बयान देते हुए पीसी शर्मा ने प्रदेश में तालिबानी शासन लागू करने की मांग कर दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे