home page

भोपाल जीआईएस समिट की तैयारी समय से पूर्ण करें : कलेक्टर

 | 
भोपाल जीआईएस समिट की तैयारी समय से पूर्ण करें : कलेक्टर


भोपाल, 27 जनवरी (हि.स.)। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने सोमवार को कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में भोपाल में आगामी 24 और 25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स (जीआईएस) समिट की तैयारियों को समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह आयोजन भोपाल के लिए एक अद्वितीय अवसर है। उन्होंने भोपाल शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए मिशन मोड पर काम करने और समिट की सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

कलेक्टर सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों से समर्पण और तत्परता के साथ काम करते हुए आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह समिट न केवल भोपाल बल्कि पूरे प्रदेश के लिए गौरव का विषय है। बैठक में एडीएम सिद्धार्थ जैन, अंकुर मेश्राम, प्रकाश नायक, सभी एसडीएम और संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए कि सीएम हेल्पलाइन पर लंबित शिकायतों का संतोषजनक और त्वरित निराकरण किया जाए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन समारोह में प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति और हितलाभ वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। बैठक के दौरान उन्होंने राजस्व महाअभियान 3.0 की समीक्षा करते हुए अधिकारियों द्वारा किए गए सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने सभी एसडीएम को अवैध कॉलोनियों पर प्रकरण दर्ज करने के निर्देश भी दिए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर