home page

अनूपपुर: प्राचार्य ने बच्चियों के साथ की छेडछाड़,  परिजनों ने की पुलिस से शिकायत

 | 
अनूपपुर: प्राचार्य ने बच्चियों के साथ की छेडछाड़,  परिजनों ने की पुलिस से शिकायत


अनूपपुर, 25 जनवरी (हि.स.)। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य को शनिवार की दोपहर बच्चियों व अभिभावकों की शिकायत पर कोतवाली पुलिस पूछताछ के लिए ले गई है।

वहीं आज दोपहर बच्चियों व अभिभावकों सहित अन्यक भीड विद्यालय पहुंचकर प्राचार्य के विरुद्ध कार्यवाई की मांग की। मौके पर पुलिस ने उग्र भीड़ को शांत करते हुए प्राचार्य अभिरक्षा में लेकर पूछताछ के लिए कोतवाली थाना ले गई। सूत्रों की माने तो पुलिस सहायक आयुक्ता आदिवासी विभाग से पत्रचार कर रहीं हैं। जिस पर रात तक गिरफ्तारी हो सकती हैं।

कोतवाली निरीक्षक अरविंद जैन ने बताया कि शुक्रवार को विद्यालय की 3 बच्चियों ने प्राचार्य पर गलत ढंग से छुने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसके बाद पुलिस ने विद्यालय के प्राचार्य एच एल बहेलिया को पूछताछ के लिए थाना ले गई। जांच के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला