home page

रीवाः कॉलेज छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपित गिरफ्तार

 | 
रीवाः कॉलेज छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपित गिरफ्तार


रीवा, 23 सितंबर (हि.स.)। मप्र के रीवा में कॉलेज छात्रा को बंधक बनाकर सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। छात्रा का मुंह दबाकर आरोपित उसे झाड़ियों में खींच ले गया। बाल पकड़कर घसीटा। दोस्त से भी रेप कराया। सोमवार को एफआईआर के बाद पुलिस ने मुख्य आरोपित सुनील कोल और उसके दोस्त संतलाल कोल को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, घटना रविवार की है। छात्रा अतरैला थाने के एक गांव की रहने वाली है। आरोपित सुनील कोल भी पास के गांव का है। छात्रा से बदला लेने की नीयत से आरोपित ने उसके साथ दरिंदगी की। दरअसल, घटना से कुछ दिन पहले आरोपित की बाइक से कीचड़ उछलने पर छात्रा ने उसे देखकर चलने के लिए कहा था। आरोपी ने यह बात मन में रख ली थी। छात्रा, आरोपियों को नाम- पते से नहीं जानती थी। गांव से कॉलेज आते-जाते वक्त दोनों रास्ते में खड़े रहते थे। छात्रा के बताए हुलिए के बाद पुलिस ने संदिग्धों को राउंडअप किया था। शिनाख्त के बाद सुनील को पकड़ा गया।

एसपी विवेक सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी किशन कोल ने पूछताछ में बताया है कि वह एक दिन बाइक लेकर निकल रहा था। बरसात का मौसम होने की वजह से सड़क पर पानी भरा हुआ था। स्पीड से बाइक निकाली तो कीचड़ छात्रा के ऊपर पड़ गया। आरोपी ने बताया कि छात्रा ने उसे सबके सामने जोर से डांटा था। कहा था कि तुम अंधे हो या तुम्हें कम दिखाई देता है। यह बात दिल पर लग गई। तय कर लिया था कि इसे सबक सिखाऊंगा। दोस्त संतलाल कोल के साथ मिलकर प्लान बनाया। कुछ समय तक रैकी की। मौका मिलते ही बदला पूरा कर लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर