ग्वालियरः सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने कलेक्टर से भेंटकर समझी प्रशासन की बारिकियां
- यूपीएससी परीक्षा में सफल होने के गुर भी सीखे
ग्वालियर, 09 दिसम्बर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में सिंधिया कन्या विद्यालय की छात्राओं ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुँचकर कलेक्टर रूचिका चौहान से मुलाकात की। इस दौरान कलेक्टर ने छात्राओं को प्रशासनिक कामकाज और जिला प्रशासन द्वारा किए जाने वाले कार्यों की बारिकियां समझाईं। साथ ही यूपीएससी में सफलता के गुर भी सिखाए।
इस अवसर पर कलेक्टर ने छात्राओं के सवालों के जबाव भी दिए। छात्राओं ने कलेक्टर से उनके कार्य प्रणाली के बारे में पूछा तो उन्होंने जिला प्रशासन के कार्यों को अंजाम देने से संबंधित प्रक्रिया के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही छात्राओं ने जब आईएएस बनने के लिए तैयारियों के बारे में पूछा तब कलेक्टर रूचिका चौहान ने अपनी आईएएस की तैयारियों के समय के अनुभव छात्राओं से साझा किए। इस दौरान अपर कलेक्टर सी बी प्रसाद एवं सिंधिया कन्या विद्यालय की प्राचार्य निशी मिश्रा मौजूद थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

