home page

मप्र : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मैहर जिले में हुए सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख

 | 
मप्र : मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने मैहर जिले में हुए सड़क हादसे पर जताया गहरा दुख


भोपाल, 29 सितम्‍बर (हि.स.) । मध्य प्रदेश के मैहर जिले में शनिवार की आधी रात को एक भीषण सड़क हादसे में 10 यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 24 यात्री घायल हो गए। इस हादसे को लेकर मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गहरा दुख जताया है। वहीं, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की है।

मुख्‍यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार काे सोशल मीडिया एक्‍स के माध्‍यम से कहा कि मध्यप्रदेश के मैहर जिले में ट्रक एवं उत्तरप्रदेश की यात्री बस के बीच भीषण टक्कर होने से 10 यात्रियों के असमय काल कवलित होने का समाचार अत्यंत ही दु:खद एवं हृदय विदारक है। बाबा महाकाल से दिवंगतों की पुण्यात्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। दुःख की इस घड़ी में हम सभी शोकाकुल परिवारों के साथ हैं।

उन्‍होंने आगे कहा कि घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है एवं मृतकों के परिजनों को नियमानुसार शासन की ओर से आर्थिक सहायता की जायेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत