ग्वालियरः मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन अवसर पर हितग्राहियों ने सुनाए अपने अनुभव

ग्वालियर, 27 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन पर सोमवार को बाल भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर पीएम स्वनिधि व सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ वितरित किए गए। हितग्राहियों ने सरकार की योजनाओं से जिंदगी में आए बदलाव के अनुभव भी इस अवसर पर साझा किए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के मुख्य आतिथ्य में इंदौर के गाँधी नगर में आयोजित हुए राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी बड़ी स्क्रीन के जरिए सभी हितग्राहियों ने देखा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव का उदबोधन सुना। बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कलेक्टर रुचिका चौहान, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया व नगर निगम के उप सभापति गिर्राज कंषाना एवं नगर निगम आयुक्त अमन वैष्णव ने पीएम स्वनिधि सहित सरकार की अन्य योजनाओं के तहत हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र सौंपे।
ज्ञात हो कि केन्द्र और राज्य सरकार की चिन्हित हितग्राही मूलक योजनाओं से शतप्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित कराने के लिये गत 11 दिसम्बर 2024 से 26 जनवरी 2025 तक प्रदेशव्यापी मुख्यमंत्री जन-कल्याण अभियान चलाया गया। कलेक्टर रुचिका चौहान ने बताया कि इस अभियान के तहत ग्वालियर जिले में लगभग 80 हजार हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। उन्होंने कहा कि अभियान के समापन के बाद भी हितग्राहियों को लाभान्वित कराने का सिलसिला अनवरत जारी रहेगा।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में मौजूद हितग्राहियों का आह्वान किया कि वे ग्वालियर को स्वच्छता में अव्वल स्थान पर लाने में सहभागी बनें। उन्होंने कहा कि आप सब संकल्प लें कि अपनी दुकान व ठेले के आसपास सफाई रखेंगे। साथ ही पॉलीथिन की थैलियों की बजाय कागज से बने थैले का उपयोग अपनी सब्जी व अन्य सामग्री बेचने में करेंगे। कलेक्टर ने सभी हितग्राहियों से कहा कि वे अपने ग्राहकों को भी स्वच्छता के लिये जागरूक करें।
भाजपा जिलाध्यक्ष जय प्रकाश राजौरिया ने इस अवसर पर कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को अपना रोजगार स्थापित करने के लिये मदद मिल रही है। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान से अंतिम छोर के व्यक्ति को भी शासकीय योजनाओं का लाभ सरकार ने दिलाया है।
उप सभापति एवं पार्षद गिर्राज कंसाना ने कहा कि मुख्यमंत्री जनकल्याण पर्व के दौरान हितग्राहियों को लाभ तो मिला ही है। नगर निगम के क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ वर्ष भर दिया जाता है। हितग्राही यहाँ पर संपर्क कर योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
हितग्राही बोले -सरकार से मिली मदद से हमारे कारोबार को ऊँचाईयाँ मिली
मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान के समापन कार्यक्रम में भाग लेने आए हितग्राहियों ने अपने अनुभव भी इस अवसर पर साझा किए। रवि प्रजापति व शबीना सहित अन्य हितग्राहियों का कहना था कि पहले मुझे पीएम स्वनिधि के तहत 10 हजार रुपये का लोन मिला था। इस राशि से मैंने अपना कारोबार आगे बढ़ाया और लोन भी चुकता कर दिया। इसके बाद 20 हजार का लोन मिला और उसे चुकता करने के बाद आज हमें 50 – 50 हजार रुपये का लोन पीएम स्वनिधि से मिला है। इसके लिये हम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति सदैव आभारी रहेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर