राजगढ़ः तालाब में डूबने से बालक की मौत, जांच शुरु
Sep 25, 2024, 18:18 IST
| राजगढ़,25 सितम्बर (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र में रहने वाले 11 वर्षीय बालक की बुधवार सुबह पठारी रोड़ स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई, जो अपनी बड़ी बहन के साथ तालाब में नहाने गया था। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम लीमाचैहान निवासी अनमोल (11) पुत्र बद्रीलाल खाती की पठारी रोड़ स्थित तालाब में डूबने से मौत हो गई, जो अपनी बड़ी बहन के साथ नहाने गया था तभी पैर फिसलने से गहरे पानी में डूब गया, चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिसे तालाब के बाहर निकाला गया, जिसने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक