अशोकनगर: मायके में पिता से बात करने पर पीटने के आरोप में पति पर प्रकरण दर्ज
Sep 28, 2024, 18:37 IST
| अशोकनगर, 28 सितम्बर(हि.स.)। सिटी कोतवाली पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति के विरुद्ध मारपीट करने का प्रकरण दर्ज किया है।
शनिवार को मिली जानकारी के अनुसार महिला का आरोप है कि उसके द्वारा अपने मायके में उसके पापा से बात करना उसके पति को नागवार गुजरता है। जिस कारण से पति द्वारा उसके साथ मारपीट कर अश्लील गालियों के साथ जान से मारने की धमकी दी गई। बताया गया कि मायके से महिला के पापा के आ जाने पर महिला ने सिटी कोतवाली में अपने पति के विरुद्ध शिकायत दर्ज की। जिस पर से सिटी पुलिस ने महिला के साथ घटित हो रहे अपराध को संज्ञान में लेते हुए आरोपी पति रवि कुशवाह के विरुद्ध मारपीट, जान से मारने का प्रकरण दर्ज किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र ताम्रकार