home page

राजगढ़ःघुरैल मंदिर में सीसीटीव्ही.कैमरे तोड़कर चोरी का प्रयास,केस दर्ज

 | 
राजगढ़ःघुरैल मंदिर में सीसीटीव्ही.कैमरे तोड़कर चोरी का प्रयास,केस दर्ज


राजगढ़, 21 सितम्बर (हि.स.)। ब्यावरा- सिरोंज राजमार्ग पर स्थित घुरैल मंदिर में अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार-शनिवार की रात चोरी करने का प्रयास किया, जिसमें उन्होंने मंदिर में लगे दो सीसीटीव्ही.कैमरे तोड़े और राशि चुराने की नीयत से दानपेटियां उठाकर ले गए, राशि नहीं मिलने पर सीढ़ियों की तरफ दानपेटी फेंककर मौके से फरार हो गए। सुठालिया थाना पुलिस ने शनिवार को मौका-मुआयना कर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तोड़फोड़ व चोरी करने का प्रयास के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार घुरैल मंदिर पुजारी बद्रीलाल ने बताया कि बीती रात अज्ञात बदमाशों ने मंदिर परिसर में लगे दो सीसीटीव्ही. कैमरे तोड़कर नुकसान कर दिया साथ ही राशि चुराने की नीयत से दानपेटियां उठाकर ले गए, राशि नही मिलने पर बदमाश सीढ़ियों की तरफ दानपेटियां छोड़कर मौके से फरार हो गए। बताया गया है कि बीती रात मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा दानपेटियों से संग्रहित राशि निकाली गई थी। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ धारा 303, 324, 62 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक