home page

राजगढ़ःपत्नी की मौत के मामले में मृतक पति पर हत्या का केस दर्ज

 | 

राजगढ़, 22 सितम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के सूरजपोल मौहल्ले में 13 माह पूर्व घर में पति का शव फांसी के फंदा पर लटका मिला था वहीं दूसरे कमरे में फर्श पर उसकी 30 पत्नी मृतअवस्था में मिली। पुलिस ने रविवार को मर्ग जांच के आधार पर मृतक पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार 7 अगस्त 2023 को सूरजपोल मौहल्ला स्थित घर में भंवरलाल ओझा का शव फांसी के फंदा पर लटका मिला था वहीं दूसरे कमरे में फर्श पर मृतअवस्था में उसकी 30 वर्षीय पत्नी साधना ओझा मिली थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की, जिसमें ज्ञात हुआ कि भंवरलाल ओझा का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसमें पत्नी हिस्से को लेकर दबाव बनाती थी, जिस पर तहस में आकर भंवरलाल ओझा ने पत्नी साधना की मुंह दबाकर हत्या की और बाद में स्वयं फांसी के फंदा पर लटक गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट व कथनों के आधार पर मृतक पति भंवरलाल ओझा के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक