राजगढ़ःमहिला ने पति के दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज
राजगढ़, 22 सितम्बर (हि.स.)। माचलपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सांवलपुर में रहने वाली महिला ने पति के दोस्त पर जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया है।
पुलिस ने रविवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम सांवलपुर निवासी महिला ने बताया कि 20 सितम्बर की शाम को जीरापुर निवासी पवन मंडलोई उसके घर पहुंचा, जिसने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया और मौके से भाग गया, जो महिला के पति का दोस्त बताया गया है, जिसका अधिकांशत घर पर आना-जाना लगा रहता था साथ ही घटना के दौरान महिला घर पर अकेली थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मौके से फरार आरोपित के खिलाफ धारा 64, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक