मंदसौर : शामगढ़ से बोलिया जाने वाली बस पलटी, 10-15 लोग घायल
Feb 1, 2025, 18:48 IST
| 
मंदसौर, 1 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम चांदखेड़ी खुर्द में शनिवार को एक दर्दनाक बस हादसा हुआ, जब शामगढ़ से बोलिया जाने वाली बस पलट गई। इस दुर्घटना में 10 से 15 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को गरोठ हॉस्पिटल में प्राथमिक उपचार के लिए लाया जा रहा है, जबकि अन्य को बोलिया, भवानी मंडी और शामगढ़ हॉस्पिटल भेजा गया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत मदद करते हुए घायलों को बस से बाहर निकाला। प्रशासन और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है और इसकी जांच की जा रही है। इस दुर्घटना के बाद आसपास के लोग मदद के लिए आये है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया