हरदा: नहर में मिला युवती का शव, पुलिस शिनाख्त में जुटी

हरदा, 26 जनवरी (हि.स.)। हरदा के हंडिया थाना क्षेत्र में रविवारसुबह नहर में एक युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस शव को नहर से बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हाे पाई है। पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
जानकारी अनुसार अबगनवाला और भादुगांव के बीच नहर में रविवार दोपहर एक युवती का शव तैरता मिला। ग्रामीणों ने हंडिया माइनर में शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मृतका की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो सकी है। उसके दाहिने हाथ पर 'NS' गुदा हुआ है। हंडिया थाना प्रभारी आरपी कवरेती के अनुसार मृतका की पहचान नहीं हो पाने के कारण शव को अस्पताल की मर्चुरी में रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाया जा रहा है कि युवती की मृत्यु डूबने से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लापता महिलाओं की जानकारी भी जुटा रही है ताकि मृतका की पहचान की जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे