home page

राजगढ़ः बाबा खाटू श्यामजी रविवार काे नगर भ्रमण करेंगे, निकलेगा चल समारोह 

 | 
राजगढ़ः बाबा खाटू श्यामजी रविवार काे नगर भ्रमण करेंगे, निकलेगा चल समारोह 


राजगढ़,1 फरवरी(हि.स.)। हाइवे स्थित अरन्या पुल के समीप नवनिर्मित बाबा खाटू श्यामजी मंदिर पर रविवार, 2 फरवरी से 8 फरवरी तक महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। बाबा खाटू श्यामजी रविवार को ब्यावरा नगर में भ्रमण करेंगे, साथ ही भव्य चल समारोह निकाला जाएगा। निशान यात्रा में बड़ी तादात श्रद्धालु शामिल होगें।

समिति के द्वारा नगर में सामूहिक रुप से भ्रमण कर आमंत्रण दिए गए है, वहीं शनिवार को नगर में ऑटाे यूनियन के द्वारा भव्य ऑटाे रैली निकाली गई। नगर के श्रद्धालुओं में बाबा खाटू श्यामजी के स्वागत के लिए उत्साह देखा जा रहा है। चल समारोह राजगढ़ रोड़ स्थित राधाकृष्ण मंदिर से शुरु होगा जो मैन मार्केट, सुभाष चैक, नगरपालिका के सामने से होते हुए एबी रोड़ स्थित अरन्या पुल पर पहुंचेगा। चल समारोह के साथ ही पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का शुभारंभ होगा, जिसमें हिमाद्री स्नान, 3 फरवरी को अग्नि स्थापना एवं देव आव्हान होगा। इसके बाद हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित होगेें और 8 फरवरी को महाप्रसादी का वितरण किया जाएगा। मंदिर समिति के सदस्यों ने कल निकाले जाने वाले चल समारोह में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं से शामिल होने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक