राजगढ़ः पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने वाले तीन आरोपित गिरफ्तार
राजगढ़,21 सितम्बर (हि.स.)। सारंगपुर थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चार दिन पहले अस्पताल रोड़ स्थित नेहरु पार्क के सामने अपने बेटे के साथ स्कूटी पर सवार पत्रकार की गोली मारकर हत्या करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जिन्हें अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया गया है। एसडीओपी अरविंद सिंह ने शनिवार को बताया कि 17 सितम्बर की रात अस्पताल रोड स्थित नेहरु पार्क के सामने बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने स्कूटी सवार सलमान (35) पुत्र अजीज अली निवासी किडी रोड़ सारंगपुर की पिस्टल से गोली मारकर हत्या कर दी थी।
पुलिस ने फरियादी अजीम अली की रिपोर्ट पर संदेही युनुस मास्टर, अब्दुल रहीम, सरफराज, सलमान, फारुख और संदेही शाहरुख के खिलाफ धारा 103(1), 3/5 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, एएसपी आलोक शर्मा के निर्देश पर गठित टीम ने सीसीटीव्ही.फुटेज व मुखबिर की सूचना पर विभिन्न स्थानों से दबिश देकर सरफराज(20) पुत्र सलामत शाह, शाहनवाज(22) पुत्र मौहम्मद रफीक और शफीक(22)पुत्र मजीद शाह सर्वनिवासी बजीरहुसैन मौहल्ला को गिरफ्तार किया। पूछताछ पर आरोपित सरफराज ने बताया कि पूर्व अपराध में उपजेल सारंगपुर में निरुद्ध उसके पिता सलामत शाह द्वारा मामू नासिर शाह निवासी भोपाल से देशी कट्टा उपलब्ध करवाया गया साथ ही सलमानअली की हत्या की योजना बनाई गई,जिसमें शाहनवाज व शफीक के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया।
पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपितों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी आकांक्षा शर्मा, एसआई आरपी मिश्रा, गुंजा जमादार, एएसआई आनंदीलाल, धर्मेन्द्र वर्मा, प्रआर.सतीश परमार, नवीन, कमल, श्याम शर्मा, थानाप्रभारी पचोर अखिलेश वर्मा, थानाप्रभारी नरसिंहगढ़ एसएस.चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, सायबर सेलप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, लीमाचैहान थानाप्रभारी अनिल राहोरिया, मलावर थानाप्रभारी राहुल रघुवंशी सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक