home page

राजगढ़ः सड़क किनारे खुदे गड्डे में गिरी कार, बाल-बाल बचे युवक

 | 
राजगढ़ः सड़क किनारे खुदे गड्डे में गिरी कार, बाल-बाल बचे युवक


राजगढ़, 9 दिसम्बर(हि.स.)। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में खिलचीपुर थाना क्षेत्र में छापीहेड़ा रोड़ स्थित ग्राम जालमपुरा गांव के नजदीक मंगलवार दोपहर तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खुदे गड्डे में पलट गई। घटना के बाद पहुंचे ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए कार सवार पांचों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाला, जो देवास से राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी मंदिर दर्शन करने जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार छापीहेड़ा रोड़ स्थित ग्राम जालमपुरा के नजदीक तेज रफ्तार टाटा नेक्साॅन कार क्रमांक एमपी 09 एयू 5973 सड़क निर्माण कार्य के लिए किनारे में खोद गए आठ फीट गहरे गड्डे में पलट गई। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिन्होंने तत्परता दिखाते हुए कार सवार विनोद सेंधव, कुलदीप, सचिन, शुभम और कृष्णपाल निवासी देवास को सुरक्षित बाहर निकाला। कार सवार युवक देवास से राजस्थान के कामखेड़ा बालाजी दर्शन करने जा रहे थे। सड़क पर खुदे गड्डे के समीप न तो बैरिकेडिंग थी और न चेतावनी लाइट लगी थी, जिससे कार चालक को खतरे का अंदाजा नही लग सका। स्थानीय लोगों का कहना है यह सिस्टम की लापरवाही का परिणाम है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले में जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक