home page

शिवपुरी: एलपीजी से भरा टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में पलटा, ड्राइवर घायल  

 | 
शिवपुरी: एलपीजी से भरा टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में पलटा, ड्राइवर घायल  


शिवपुरी, 4 फ़रवरी (हि.स.)। शिवपुरी जिले के बदरवास थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। यहां एनएच-46 पर दीगोद के पास एक एलपीजी से भरा टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसे में टैंकर चालक को मामूली चोटें आईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल राधौगढ़ के विजयपुर स्थित गेल इंडिया प्लांट को सूचित किया।

जानकारी अनुसार हादसा मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुआ। टैंकर विजयपुर स्थित गेल इंडिया प्लांट से एलपीजी भरकर ग्वालियर की ओर जा रहा था। इस दाैरान अचानक सामने गाय आ जाने से चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया, जिससे वाहन अनियंत्रित हाेकर पलट गया। घटना की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में टैंकर चालक सतेंद्र दुबे को मामूली चोटें आईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल राधौगढ़ के विजयपुर स्थित गेल इंडिया प्लांट को सूचित किया। गेल इंडिया के अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो सबसे पहले टैंकर से गैस रिसाव की जांच करेगी। उनकी निगरानी में ही क्रेन की मदद से टैंकर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और एनएचएआई की टीम गेल इंडिया के विशेषज्ञों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे