जबलपुर : थोक फटाका बाजार में लगी भीषण आग, कई दुकान जली

मंत्री सहित कलेक्टर-एसपी पहुंचे मौके पर
जबलपुर, 26 जनवरी (हि.स.)। जबलपुर में माढ़ोताल थाना अंतर्गत थोक फटाका बाजार में रविवार शाम करीब 5 बजे भीषण आग लग गई। इस आग से हुए धमाकों से पूरा क्षेत्र दहला गया। दुकानों में रखे पटाखे धमाके के साथ फटने लगे। धमाकों की आवाज से आसपास दहशत फैल गई। लोग घराें से बाहर निकल आए। लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंची 12 से ज्यादा दमकलों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
घटना की सूचना लगते ही कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह सहित कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी संपत उपाध्याय मौके पर पहुंच गए। वहीं विधायक अभिलाष पांडे सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी पटाखा बाजार जा पहुंचे। घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। आग की चपेट में आने से लाखों रुपए के पटाखे जल गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बताया कि 4 दुकानों में आग लगी थी। परंतु जल्दी प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और आग पर लगभग काबू पाया जा चुका है। इस घटना की जांच की जा रही है कि आखिर आग कैसे लगी। इसके साथ ही इस पूरी घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि की कोई खबर नहीं है। वहीं नुकसान का आंकलन भी किया जा रहा है। वहीँ फायर अधीक्षक कुशाग्र ठाकुर के अनुसार अभी कितनी दुकानों में आग लगी है यह बात स्पष्ट नहीं है क्योंकि जिन दुकानों को खोला जा रहा है सब में आग निकल रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक