home page

दमोह : बोरबेल में मिलाया जहर, तीन लोग बेहोश, पीएचई विभाग कर रहा जांच

 | 
दमोह : बोरबेल में मिलाया जहर, तीन लोग बेहोश, पीएचई विभाग कर रहा जांच


दमोह : बोरबेल में मिलाया जहर, तीन लोग बेहोश, पीएचई विभाग कर रहा जांच


दमोह, 30 जनवरी (हि.स.)। जिले के तेंदुखेडा के बगदरी के समीप ग्राम गुबरा में एक सरकारी बोरबेल में जहर मिलाने का मामला सामने आया है। जहां पूरे गावँ को जान से मारने की साजिश रची गई है और इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद दहशत फैली हुई है ।

ग्राम के सार्वजनिक बोरबेल में जहर मिलाया गया है। इस ग्राम के सरकारी बोरबेल में लगे हेण्डपम्प के पानी का उपयोग लोग करते हैं। गुरूवार को सुबह सुबह लोगो ने इस हेण्डपम्प से पानी निकाला और उपयोग किया तो चार लोग बेहोश हो गए, अचानक पानी के उपयोग से बेहोश हुए लोगो को देखकर सब भौचक्के रह गए और लोगो को अस्‍पताल भेजा गया, गावँ के लोगो ने तफ्तीश की तो पाया कि हेण्डपम्प के पास एक जहर का खाली डिब्बा डला हुआ था, जब लोगो ने हेण्डपम्प चलाकर देखा तो पानी के साथ झाग निकल रहा था, लोग समझ गए कि बोरवेल के पानी में जहर मिलाया गया है।

गुबरा ग्राम के ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन को इसकी सूचना दी तो मौके पर पुलिस पहुंची है। जिले के कलेक्टर को भी इसकी सूचना दी गई तो पी एच ई विभाग के अफसरो को मौके पर भेजा गया है, जहां जांच जारी है, इलाके के एसडीएम सौरभ गंधर्भ ने बताया कि बोरबेल में जहर खोलने की शिकायत है कुछ लोग इस पानी का शिकार भी हुए हैं। लोगो को इस पानी का उपयोग करने से मना किया गया है, हर पहलू पर जांच की जा रही है और पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि आखिर कौन है जो पूरे गावँ के लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ करना चाह रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हंसा वैष्णव