उज्जैन में 10 किग्रा आटा उठाने की बात पर हुआ खूनी संघर्ष
उज्जैन, 9 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन में लशहर के आगर रोड़ स्थित संजय नगर में मात्र 10 किग्रा आटा उठाने की बात को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया। जिसमें एक पक्ष के 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में ले लिया है।
एएसपी आलोक कुमार शर्मा ने मंगलवार को बताया कि संजय नगर निवासी संजीव पिता रघुनंद शर्मा केटरिंग का काम करता है। सोमवार देर रात उसने क्षेत्र में रहने वाले हर्षित भारती से 10 किग्रा आटा मंगवाया। कुछ देर बाद हर्षित आटा लेकर पहुंचा और वहां मौजूद संजीव शर्मा से वाहन से आटा उठाने को कहा। इसी बात पर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद हर्षित अपने पिता महेन्द्र भारती और कुणाल को लेकर आया और डंडे, पाईप और तलवार से संजीव शर्मा के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख बीचबचाव के लिए आए संजीव के बेटे भरत और धनसिंह पर भी ताबड़तोड़ हमला कर दिया। तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मारपीट के बाद चारों आरोपी मौके से भाग निकले।
घटना का फुटेज वायरल
उक्त घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्राणघातक हमले की धारा सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करते हुए एक आरोपी को हिरासत में ले लिया। मारपीट की इस घटना का सीसीटीवी फुटेल सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्वेल

