home page

राजगढ़ः बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विद्यारंभ संस्कार 

 | 
राजगढ़ः बसंत पंचमी पर्व पर सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ विद्यारंभ संस्कार 


राजगढ़,3 फरवरी (हि.स.)। बसंत पंचमी के अवसर पर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर ब्यावरा में विद्या आरंभ संस्कार का आयोजन किया गया। इसमें तीन से पांच वर्ष के बच्चों को गुरुकुल परंपरा के अनुसार विद्या आरंभ कराई गई। आयोजन के प्रारंभ में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना कर वेद यात्रा निकाली गई। कार्यक्रम में गायत्री परिवार द्वार हवन-पूजन सम्पन्न कराया, जिसमें बच्चों ने मंत्रों के साथ यज्ञ में आहूतियां दी।

बच्चों ने चित्रकिताब का पूजन कर उस पर ओउम लिखा और पूजा की। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रुचि बड़ोने ने कहा कि संस्कार के बिना विद्या का कोई महत्व नही है, संस्कार के साथ प्राप्त की गई शिक्षा अच्छे समाज को जन्म देती है। उन्होंने कहा कि विद्या भारती और सरस्वती शिशु मंदिर ही संस्कार युक्त शिक्षा देते है। इस मौके पर 100 से अधिक बच्चों का विद्यारंभ संस्कार कराया गया। कार्यक्रम में बर्षा मंगल, विशेष अतिथि समिति अध्यक्ष चंद्रकांत त्रिपाठी, विभाग समन्वयक अंकित शुक्ला, अशोद दांगी, प्रीति गौतम, सीमा दांगी, प्रीति शुक्ला, आचार्य गजेन्द्र झाला सहित अन्य समिति सदस्य मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक