home page

राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार

 | 
राजगढ़ः नाबालिग का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़, 24 सितम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर 9 माह पूर्व नाबालिग बालिका के अपहरण और उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपित को गिरफ्तार किया साथ ही बालिका को उसके कब्जे से मुक्त कर परिजनों को सौंपा। पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धाराओं में इजाफा किया।

थानाप्रभारी एसएस.चैहान ने मंगलवार को बताया कि 14 दिसम्बर 2023 को नाबालिग बालिका के परिजनों की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपित जितेन्द्र गुर्जर निवासी शांकाश्यामजी को गिरफ्तार किया और उसके चंगुल से बालिका को मुक्त कर परिजनों के सुपुर्द किया।

पुलिस ने पीड़ित के कथनों के आधार पर आरोपित के खिलाफ अतिरिक्त धारा 366, 376, 376(2)एन के तहत इजाफ किया। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी एसएस.चैहान, एसआई जगदीश गोयल, अभयसिंह, एएसआई सीता यादव, प्रआर.दीपक यादव, आर.सुनील मीना सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक