राजगढ़ः दुकान से भगवा झंडा हटाने से मना करने पर युवक के साथ मारपीट, हिन्दू संगठनों ने किया चक्काजाम

राजगढ़, 25 जनवरी (हि.स.)। पचोर नगर में आयोजित विश्वनाथ महादेव मेला स्थित दुकान पर लगा भगवा झंडा हटाने से मना करने पर असमाजिक तत्वों ने दुकानदार के साथ मारपीट कर दी, जिसमें युवक के सिर में गंभीर चोटें लगी। इसी बात से आक्रोशित हिन्दू संगठन से जुड़े लोगों ने मेला में लगी दुकानें बंद करा दी साथ ही आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया, हालांकि पुलिस ने मामले में चार लोगों के नामजद केस दर्ज किया है। मौके पर पहुंचे स्थानीय व पुलिस अफसरों ने समझाइश देकर मामले को शांत किया।
जानकारी के अनुसार भोपाल निवासी आनंद सेन ने विश्वनाथ मेला में नूडल्स की दुकान लगाई है, जिस पर भगवा झंडा लहरा रहा था। इसी बात से खिन्न 8-10 गैर हिन्दू युवक मेला पहुंचे और झंडा हटाने की बात करने लगे, मना करने पर उन्होंने दुकानदार के साथ मारपीट की जिससे सिर में चोटें लगी। वहीं दुकानदार का आरोप है कि अनीस खान के लोग रंगदारी कर बसूली करने आए थे जिसमें राजा खान नामक युवक ने कहा था कि इसके हाथ-पैर तोड़ दो झंडा लगाना भूल जाएगा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। इसी बात को लेकर हिन्दू संगठन के लोग एकत्रित हो गए जिन्होंने आरोपितों की गिरफ्तारी कर जुलूस निकालने की मांग की। आक्रोशित हिन्दू संगठन के लोगों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम किया। सूचना पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामले को शांत किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक