home page

राजगढ़ः छेड़छाड़ का विरोध करने पर नाबालिग बालिका के साथ मारपीट, केस दर्ज

 | 

राजगढ़,24 सितम्बर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में रहने वाली 16 वर्षीय बालिका ने गांव के युवक पर बुरी नीयत से हाथ पकड़कर छेड़खानी और विरोध करने पर मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम गनियारी निवासी 16 वर्षीय बालिका ने बताया कि मंगलवार सुबह बकरी के लिए पत्ती लेने जा रही थी। तभी गांव के रोहित पुत्र रुपसिंह धनगर ने रास्ते में पीछा करते हुए छेड़खानी की। विरोध करने पर उसने मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 74, 75, 115(2), 351(3) बीएनएस, 7/8 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक