राजगढ़ः खेत पर महिला के साथ दुष्कर्म, आरोपित गिरफ्तार
Jan 29, 2025, 19:08 IST
| 
राजगढ़, 29 जनवरी (हि.स.)। भोजपुर थाना क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय महिला ने अपने देवर पर जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम करने का आरोप लगाया। पुलिस ने बुधवार को आरोपित को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया। पुलिस के अनुसार भोजपुर निवासी 22 वर्षीय महिला ने बताया कि 25 जनवरी को खेत पर काम कर रही थी तभी देवर बनेसिंह पहुंचा,जिसने जान से मारने की धमकी देते हुए गलत काम किया, चिल्लाने पर मौके से भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपित के खिलाफ धारा 64, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए आरोपित को गिरफ्तार किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक