राजगढ़ःबुर्जुग व्यक्ति ने खाया जहर,हालत गंभीर
Jan 26, 2025, 20:09 IST
| 
राजगढ़,26 जनवरी (हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम टोटड़ी में रहने वाले 62 वर्षीय व्यक्ति ने रविवार को अज्ञात कारणों के चलते घर में रहते हुए कीटनाशक दवा गटक ली, गंभीर हालत में परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर पहुंचे, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम टोटड़ी निवासी मदनसिंह (62)पुत्र गंगाराम सौंधिया ने घर में रहते हुए कीटनाशक दवा गटक ली, बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार किया जा रहा है। व्यक्ति ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक