home page

छतरपुर : महिला ने 5 मर्दों से की शादी, पति ने कराया मामला दर्ज

 | 
छतरपुर : महिला ने 5 मर्दों से की शादी, पति ने कराया मामला दर्ज


छतरपुर, 28 सितंबर (हि.स.)। आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि एक महिला कई लोगों से शादी करती है और उनके पैसे लेकर फरार हो जाती है। ऐसा ही एक मामला छतरपुर में सामने आया है। जिसमें फूलचंद कुशवाहा नाम के व्यक्ति ने एसपी ऑफिस में आवेदन दिया कि उसकी पत्नी के कई पति हैए और उसने सब पर केस कर रखे है। साहब अब वो मुझे ब्लैकमेल कर रही है और झूठी एफआईआर में फसाने की धमकी दे रही हैए पति ने एसपी ऑफिस में आवेदन देकर कहा साहब मुझे मेरी पत्नी से बचा लीजियए पति ने बताया कि उसकी पत्नी अब तक करीब पांच शादियां कर चुकी है और सभी को ब्लैकमेल कर उनसे पैसे ऐंठ चुकी है।

इस मामले में महिला थाने में जांच हुई और फूल चंद की पत्नी विनीता उर्फ ब्रजेश उर्फ सलमा पर महिला थाने में धारा 419 व 420 में मामला दर्ज हो गया है। अब इस मामले ने फिर करवट बदली और महिला ने कोतवाली थाने में फूल चंद के खिलाफ बीएनएसएस की धारा 351, 308 ,2, के तहत एफआईआर कराई है। जिसे लेकर शनिवार को फूल चंद फिर एसपी ऑफिस गुहार लगाने पहुंचा। फूलचंद कुशवाहा ने अपनी पत्नी विनीता उर्फ सलमा के विरुद्ध पहले से ही एसपी और डीआईजी कार्यालय में आवेदन दे रखे थे कि वह उसके खिलाफ कोई झूठा मुकदमा दर्ज कर सकती है।

फरियादी ने अपने आवेदन में कहा था कि उसकी पत्नी के इन आपराधिक कृत्यों में उसका पुरुष मित्र सलमान खान साथ दे रहा है। फूलचंद ने पुलिस अधिकारियों से खुद को पत्नी द्वारा दायर किए गए झूठे मामलों में बचाने की अपील की। हालांकि फूलचंद कुशवाहा का कहना है कि छतरपुर एसपी अगम जैन ने आश्वासन दिया है कि निश्चित तौर पर इस मामले में सही जांच कराई जाएगी। जो भी गलत होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई भी की जाएगी। लेकिन फूलचंद का कहना है कि अगर ऐसे ही मेरी पत्नी मुझे प्रताड़ित करती रही तो वो आत्महत्या कर लेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।इस मामले में पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन का कहना है कि पति.पत्नी के द्वारा सिटी कोतवाली में शिकायती आवेदन दिए गए हैं जांच के उपरांत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / सौरव भटनागर