home page

भक्तों की सेवा के लिए देवघर में सेवा शिविर लगाएगा न्यास

 | 
भक्तों की सेवा के लिए देवघर में सेवा शिविर लगाएगा न्यास


रांची, 5 जुलाई (हि.स.)।

पवित्र श्रावण माह में इस वर्ष भी बोलबम डाक सेवा न्यास रांची सेवा शिविर के नाम से सुल्तानगंज देवघर कांवड़िया पथ पर ग्राम गोविंदपुर में कांवड़ियों की सेवा के लिए शिविर लगाएगा।

यह सेवा शिविर कुमारसर से तीन किमी पहले (सुल्तानगंज से 30 किमी की दूरी पर) लगाया जा रहा है।

सेवा शिविर में भोले बाबा के भक्तोंं को शीतल जल, नींबू चाय, नींबू शरबत, दोपहर में नारायण सेवा (खिचड़ी), महाभंडारा का भोजन, दर्दनिवारक सेंक, दर्द निवारक दवाइयों से सेवा प्रदान की जाएगी।

भक्तों को यह सेवा 11 जुलाई से सभी कांवड़िया, डाक बम, दंडी बम को सेवा दी जाएगी।

शिविर के लिए समिति के अध्यक्ष सागरमल अग्रवाल और मुरारी गोयल के नेतृत्व में शिविर सामग्री लेकर ट्रक को समिति के गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति में हर हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना किया गया।

इस मौके पर समिति के रमेश अग्रवाल, सुनील सिंघानिया, सुनील जालान, गोपाल शर्मा, भरत बगड़िया, भरत अग्रवाल, संतोष जायसवाल, चमनलाल टांक, जुगल जालान सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak