केंद्रीय सरना समिति तीन जनवरी 2026 से कराएगी फुटबॉल प्रतियोगिता
रांची, 9 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सरना समिति की ओर से मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा की जयंती पर आयोजित होने वाली पांच दिवसीय की घोषणा मंगलवार को की गई। यह घोषणा केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष बबलु मुंडा ने रांची में की।
मौके पर उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट के लिए रजिस्ट्रेशन नौ दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा। प्रतिभागी टीमों के लिए पंजीकरण शुल्क 25,000 रुपये निर्धारित किया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन तीन जनवरी से सात जनवरी 2026 तक होगा।
उन्होंने बताया कि हर दिन तीन मैच होंगे और प्रत्येक मैच की अवधि 25 मिनट होगी। बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी व्यक्तिगत पुरस्कार दिए जाएंगे।
मुंडा ने बताया कि फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डॉ श्याम प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय फुटबॉल मैदान में होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में विदेश के तीन खिलाड़ी भी शामिल होंगे। वहीं मौके पर जगलाल पाहन ने कहा कि फुटबॉल सिर्फ खेल नहीं बल्कि खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने वाला माध्यम है। उन्होंने याद दिलाया कि जयपाल सिंह मुंडा न सिर्फ एक महान खिलाड़ी थे, बल्कि झारखंड राज्य आंदोलन की मजबूत आवाज भी थे। उन्होंने कहा कि जयपाल सिंह मुंडा की स्मृति में ही यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।
पुरस्कार के लिए निर्धारित राशि में प्रथम पुरस्कार के लिए तीन लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार के लिए दो लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार को 41 हजार रुपए और चतुर्थ पुरस्कार के लिए 41 हजार रुपये दिए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar

