home page

पांच वर्षों की सभी योजनाओं में अनिवार्य रूप से लगवाएं सूचनापट्ट : डीडीसी

 | 
पांच वर्षों की सभी योजनाओं में अनिवार्य रूप से लगवाएं सूचनापट्ट : डीडीसी


देवघर, 9 दिसंबर (हि.स.)। उपविकास आयुक्त (डीडीसी) पीयूष सिन्हा ने मंगलवार को प्रखंड कार्यालय देवीपुर के सभागार में पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की।

इसके साथ ही उन्‍होंने पंचायतवार प्रधानमंत्री आवास योजना, अबुआ आवास योजना, मनरेगा के अंतर्गत वित्त वर्ष 2022-23 के पूर्व की लंबित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों और कर्मियो को कई निर्देश भी दिया। उन्होंने प्राथमिकता के आधार पर लंबित कार्यों को को भी कहा। साथ ही विगत पांच सालों कि सभी योजनाओं में अनिवार्य रूप से सूचनापट्ट लगाने का निर्देश दिया।

मौके पर डीडीसी ने देवीपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के अंदर सभी योजनाओं में सूचनापट्ट लगवाएंं। इसके अलावा सभी पंचायत सेवक और रोजगार सेवकों को पंचायत में फाइल को उचित तरीके से निपटाने और मनरेगा की सात अनिवार्य फाइलाें को एक सप्ताह में अद्यतन करने को कहा। समीक्षा के क्रम में लंबित आवास योजनाओं को भी एक सप्ताह में पूरा करने का निर्देश दिया गया। साथ ही लाभुकों को समय पर भुगतान करने और आवास योजना का लगातार पर्यवेक्षण और मॉ‍निटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, कनीय अभियंता, सहायक अभियंता, प्रखंड समन्वयक, प्रखंड विकास पदाधिकारी, देवघर की निदेशक सागरी बराल, परियोजना पदाधिकारी प्रीति कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar