home page

पीवीयूएनएल के नए सीईओ के रूप में अशोक सेंगल ने ग्रहण किया प्रभार

 | 
पीवीयूएनएल के नए सीईओ के रूप में अशोक सेंगल ने ग्रहण किया प्रभार


रामगढ़, 6 जुलाई (हि.स.)। एनटीपीसी की सहायक कंपनी पतरातू विद्युत उत्पादक निगम लिमिटेड (पीवीयूएनएल) के परियोजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में अशोक कुमार सेहगल ने रविवार को प्रभार ग्रहण किया। परियोजना स्थल पर आगमन के अवसर पर विभागाध्यक्षों की ओर से नए सीईओ का स्वागत किया गया।

अशोक कुमार सेहगल ने वर्ष 1989 में एनटीपीसी में (ईटी) के रूप में शुरू किया था । अपने तीन दशक से अधिक के प्रभावशाली करियर में उन्होंने दादरी, मौदा, विंध्याचल और तालचेर कणिहा जैसी अनेक प्रतिष्ठित परियोजनाओं में नेतृत्वकारी भूमिकाएं निभाईं। उन्होंने ऑपरेशन, कंडीशन मॉनिटरिंग, टरबाइन सिस्टम्स एवं ओएंडएम सहित कई महत्वपूर्ण तकनीकी क्षेत्रों में कार्य कर संगठन को उत्कृष्ट परिणाम प्रदान किए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश