मीडिया ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी से नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने झाड़ा पल्ला
काठमांडू, 22 मई (हि.स.)। नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल 'प्रचण्ड' ने देश के सबसे बड़े मीडिया ग्रुप के मालिक की गिरफ्तारी से पल्ला झाड़ लिया है। उन्होंने इसे अदालती मामला बताते हुए इस पर अधिक हो हल्ला नहीं करने की सलाह दी है।
कान्तिपुर मीडिया ग्रुप के मालिक कैलाश सिरोहिया की गिरफ्तारी से नाराज मीडिया के प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सरकार का नहीं बल्कि अदालत का मामला है। सरकार अदालती मामलों में कोई हस्तक्षेप नहीं कर सकती है। नाराज मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत में प्रचंड ने कहा कि कैलाश सिरोहिया के मामले में अदालत से ही गिरफ्तारी का वारंट जारी हुआ है। अदालत के आदेश के बाद ही काठमांडू से गिरफ्तार कर सिरोहिया को धनुषा ले जाया गया है। इसमें सरकार की कोई भूमिका नहीं है।
पत्रकारों के कई संगठनों ने बुधवार को प्रधानमंत्री से सामूहिक मुलाकात कर सिरोहिया की गिरफ्तारी को प्रेस स्वतंत्रता पर हमला बताया है। इन मीडिया प्रतिनिधियों ने गृहमंत्री रवि लामिछाने के खिलाफ लगातार खबर प्रकाशित करने के कारण ही सिरोहिया की गिरफ्तारी किए जाने का आरोप लगाया। इस पर प्रचंड ने कहा कि इस मामले में अधिक शोर मचाने से कुछ नहीं होने वाला है। जो फैसला करना है वो अदालत को करना है। उन्होंने कहा कि अगर केस में दम नहीं है तो अदालत उन्हें आज ही रिहा कर सकती है।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/पवन