home page

जेन-ज़ी आंदोलन जांच आयोग में सशस्त्र पुलिस महानिरीक्षक राजू आर्यल का बयान दर्ज

 | 
जेन-ज़ी आंदोलन जांच आयोग में सशस्त्र पुलिस महानिरीक्षक राजू आर्यल का बयान दर्ज


काठमांडू, 9 दिसंबर (हि.स.)। नेपाल में जेन-ज़ी आंदोलन के दौरान हुई घटनाओं की जांच कर रहे न्यायिक आयोग में देश के सशस्त्र पुलिस के महानिरीक्षक (आईजीपी) राजू आर्यल का बयान आज दर्ज किया गया।

आयोग ने मंगलवार को बयान के लिए उपस्थित होने का पत्र भेजा था। इसी क्रम में आईजीपी आर्यल सिंह दरबार स्थित न्यायिक आयोग कार्यालय पहुंचे।

इससे पहले सशस्त्र पुलिस और नेपाल पुलिस के एआईजी स्तर के अधिकारियों से भी आयोग ने बयान लिया था। सशस्त्र पुलिस प्रमुख आर्यल से बयान के बाद आयोग द्वारा एक दो दिन के भीतर नेपाल पुलिस के महानिरीक्षक दानबहादुर कार्की को भी तलब किये जाने की संभावना है।

उल्लेखनीय है कि 8 सितंबर को जेन-ज़ी आंदोलन के पहले दिन बड़े पैमाने पर जनहानि होने के बाद, 9 सितंबर की सुबह कार्की को काठमांडू उपत्यका प्रहरी कार्यालय रानीपोखरी में तैनात किया गया था।

आयोग इससे पहले दोनों पुलिस संगठनों के फ़ील्ड कमांडरों के बयान भी ले चुका है। आईजीपी कार्की के बयान के बाद आयोग गृह सचिव को तलब करने की तैयारी में है। इसके बाद पूर्व गृहमंत्री रमेश लेखक और अंत में तत्कालीन प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली को बुलाने की योजना है। यह जानकारी आयोग के प्रवक्ता विज्ञानराज शर्मा ने दी।

हालाँकि ओली ने सार्वजनिक रूप से कहा है कि वे आयोग में बयान देने नहीं जाएंगे। आयोग ने ओली और लेखक सहित संबंधित व्यक्तियों पर विदेश यात्रा और काठमांडू से बाहर जाने पर भी प्रतिबंध लगाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज दास