home page

आत्मनिर्भर हिमाचल सम्मेलन के लिए सरकाघाट के लाभार्थियों पर समीक्षा

 | 
आत्मनिर्भर हिमाचल सम्मेलन के लिए सरकाघाट के लाभार्थियों पर समीक्षा


मंडी, 09 दिसंबर (हि.स.)। एसडीएम सरकाघाट राजेंद्र कुमार गौतम ने मंडी के ऐतिहासिक पड्डल मैदान में 11 दिसंबर को आयोजित होने वाले आत्मनिर्भर हिमाचल जन संकल्प सम्मेलन के लिए उपमण्डल सरकाघाट के लाभार्थियों एवं उनकी परिवहन व्यवस्था की समीक्षा की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सम्मेलन में भाग लेने वाले सभी लाभार्थियों के परिवहन की समुचित और सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। लाभार्थियों को हिमाचल पथ परिवहन की बसों से सभा स्थल तक लाया जाएगा जिसके लिए रूट प्लान तैयार कर लिया गया है।

उन्होंने बताया कि उपमण्डल सरकाघाट से कुल 13 योजनाओं के कुल 1072 लाभार्थी राज्य स्तरीय जन संकल्प सम्मेलन में भाग लेंगे। इसके अलावा आंगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता व अन्य विभागों से अधिकारी व कर्मचारी भी सम्मेलन में भाग लेंगे। एसडीएम ने बताया कि लाभार्थियों, व कर्मचारियों के परिवहन की समुचित और सुविधाजनक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए 29 सम्पर्क अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।

समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम ने कहा कि 11 दिसंबर, 2025 को मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अपने तीन वर्ष पूरे करने जा रही है। इस उपलक्ष्य में मंडी में आयोजित हो रहे जन संकल्प सम्मेलन के माध्यम से मुख्यमंत्री आगामी दो वर्षों में आत्मनिर्भर हिमाचल का विज़न भी साझा करेंगे। बैठक में विभागाध्यक्षों के साथ लाभार्थियों को विशेष राहत पैकेज 2025 वितरित किए जाने पर विचार-विमर्श हुआ।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने एसडीएम को अपने-अपने विभागों द्वारा प्रदान किए जा रहे लाभों और योजनाओं की जानकारी दी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा