home page

केंद्र व राज्य की योजनाओं से के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव : राज्यपाल

 | 


सोलन, 13 मार्च ( हि. स.) । राज्यपाल ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि श्रमिकों, युवाओं, किसानों और महिला वर्गों के उत्थान से ही समाज का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जा सकता है। उन्होंने संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि आज निर्धन एवं वंचित वर्गों को भी बैंकों की विभिन्न सुविधाओं का लाभ मिल रहा है ।

राज्यपाल बुधवार को सोलन जिला के परवाणू में जिला प्रशासन एवं नगर परिषद परवाणू के संयुक्त तत्वाधान से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने स्वनिधि से समृद्धि योजना के लाभार्थियों से संवाद करते हुए कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावशाली क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए ताकि पात्र लोग इन योजनाओं से लाभान्वित हो सकें। उन्होंने कहा कि संबंधित विभाग इन योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कर लोगों को जागरूक करें ताकि अधिक से अधिक लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें।

उन्होंने स्वनिधि योजना के लाभार्थियों से आग्रह किया कि वह अन्य लोगों को भी इस योजना का लाभ उठाने के लिए प्रेरित करें। परवाणू क्षेत्र में बड़ी संख्या में पात्र लोग इस योजना का लाभ उठा रहे हैं और इससे उनकी आजीविका में भी सुधार हो रहा है।

इस अवसर पर राज्यपाल ने उपस्थित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद किया। लाभार्थियों ने राज्यपाल के साथ अपने अनुभव भी साझा किये।

हिन्दुस्थान समाचार / संदीप

/सुनील