home page

राष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्यपाल ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

 | 
राष्ट्रीय एकता दिवस पर राज्यपाल ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि


शिमला, 31 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। राज्यपाल ने इस मौके पर कहा, राष्ट्रीय एकता के प्रतीक पटेल जी ने देश को स्वतंत्रता दिलाने में अहम योगदान दिया और जीवन भर संघर्ष किया। उनका जीवन राष्ट्रीय एकीकरण के प्रति समर्पित रहा।

इस अवसर पर राज्यपाल ने लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर मनाए जाने वाले राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं दीं और राजभवन के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। शपथ के दौरान सभी ने राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं सुरक्षा को बनाए रखने के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लिया और देशवासियों के बीच एकता का संदेश फैलाने का प्रयास करने का वचन दिया

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला