home page

डाक जीवन बीमा मेले में किया गया 34.53 करोड़ का बीमा

 | 

धर्मशाला, 11 जून (हि.स.)। डाक विभाग द्वारा मंगलवार को पालमपुर में डाक जीवन बीमा मेले का आयोजन किया गया। अधीक्षक डाकघर धर्मशाला रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि इस मेले में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि डाक जीवन बीमा मेले में 1135 लोगों के 34 करोड 53 लाख रूपये के डाक जीवन बीमा तथा ग्रामीण डाक जीवन बीमा किये गये। इस दौरान मुख्य पोस्टमास्टर जनरल डाक परिमंडल हिमाचल प्रदेश अम्बेश उपमन्यु द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को इस दौरान पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया कि मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा लोगों को विभाग की डाक सेवाएं, बचत योजनाएं, डाक जीवन बीमा और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मौके पर दी गई।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र/सुनील