home page

पंजाब के युवक की मौत का मामला : पांच आरोपित गिरफ्तार, पांच दिन के पुलिस रिमांड पर

 | 

धर्मशाला, 22 मार्च (हि.स.)। मैक्लोडगंज के साथ लगते भासगूनाग में बीते दिन गुरूवार को ढाबे में हुए झगड़े में पंजाब के युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। जिन्हें शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पांच दिन यानि 26 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा लिया है और परिजनों को युवक का शव सौंप दिया गया है। अब पुलिस इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सहित सीसीटीवी व अन्य सभी पहलूओं को खंगालने में जुटी हुई है।

मामले के संबंध में एएसपी हितेश लखनाल ने कहा कि इस घटना में शराब पीने को लेकर अभी कोई तथ्य सामने नहीं आया है। वहीं पुलिस इस मामले में घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाल रही है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं पर्यटक स्थलों पर न हों, इसके लिए भागसूनाग में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी। मृतक के भाई व अन्य साथियों को गुरूवार रात को लगातार आ रही कॉल्स पर एएसपी ने बताया कि पुलिस उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित थी, जिसके चलते पुलिस द्वारा उन्हें कॉल की गई थी।

घटना को लेकर एएसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि रेस्टोरेंट में खाने को लेकर कुछ बात हुई और विवाद बढ़ता चला गया। जिस पर रेस्टोरेंट मालिक, उनके बेटे, पड़ोस के लोगों व कुछ टैक्सी ड्राइवर्स ने नवदीप और उसके साथियों के साथ मारपीट की। एएसपी ने कहा कि शराब को लेकर अभी तक कोई तथ्य सामने नहीं आया है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने कब्जे में ली हैं, उन्हें भी खंगाला जा रहा है।

उधर एएसपी बीर बहादुर ने कहा कि भागसूनाग में पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी, जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों। पर्यटकों से यही अपील है कि यदि किसी को स्थानीय व्यक्ति से किसी तरह की कोई परेशानी आती है तो पुलिस को सूचित करे।

एएसपी बीर बहादुर सिंह ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर सभी पहलूओं को ध्यान में रखते हुए जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले से जुड़े हुए पांच आरोपियों को कोर्ट ने शुक्रवार को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/सतेंद्र

/सुनील