home page

हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन

 | 
हिम अकादमी पब्लिक स्कूल में वार्षिक समारोह का आयोजन


हमीरपुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। हिम अकादमी पब्लिक स्कूल, विकासनगर में सोमवार को दूसरे भव्य वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिरिक्त उपायुक्त हमीरपुर अभिषेक कुमार गर्ग रहे, जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। विद्यालय के चेयरमैन आर.सी. लखनपाल, वाइस चेयरपर्सन चंद्रप्रभा लखनपाल, निदेशक पंकज लखनपाल, प्रधानाचार्या इंजीनियर नैना लखनपाल और अन्य गणमान्य अतिथि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के उत्साह और विद्यालय की समाज सेवा गतिविधियों की सराहना की। इस अवसर पर कक्षा दसवीं के मेधावी छात्रों को शैक्षणिक उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किए गए। अक्षर दिवान (97%) ने प्रथम, अनंदिता शर्मा (96.6%) द्वितीय और अर्शिया डोगरा (96.2%) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कार्यक्रम की शुरुआत कक्षा चौथी 'बी' की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत सरस्वती वंदना से हुई, जिसने वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके बाद छात्रों ने केरल फोक डांस, वूमेन एम्पावरमेंट, नमामि गंगे और आजादी का अमृत महोत्सव जैसे विषयों पर प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। नाटी किंग कुलदीप शर्मा ने अपनी मधुर गायिकी से समारोह में चार चांद लगाए, जबकि हास्य और नृत्य प्रस्तुतियों ने दर्शकों को खूब आनंदित किया।

कक्षा चौथी के छात्रों की ट्रिब्यूट टू रतन टाटा प्रस्तुति ने सभी को प्रेरित किया। अंत में यूवी एक्ट के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। लगभग 500 अभिभावकों ने समारोह में भाग लिया।

मुख्य अतिथि गर्ग ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना को प्रोत्साहित करते हैं। प्रधानाचार्या नैना लखनपाल ने शिक्षकों और कर्मचारियों को उनके समर्पण के लिए धन्यवाद दिया। समारोह के सफल आयोजन में समन्वयिका मनीषा मारवाह, इवेंट कोऑर्डिनेटर पूजा ठाकुर, सीमा देवी और गरिमा शर्मा सहित पूरी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा