home page

भाजपा नेताओं ने बद्दी में श्री गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुलरवाला में शीश नवाया

 | 
भाजपा नेताओं ने बद्दी में श्री गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा गुलरवाला में शीश नवाया


शिमला, 05 नवंबर (हि.स.)। श्री गुरु नानक देव के 556वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा गुलरवाला बद्दी में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश प्रभारी श्रीकांत शर्मा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर तथा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन ने गुरुद्वारे में शीश नवाकर गुरु नानक देव जी को नमन किया। सभी नेताओं ने प्रदेशवासियों को प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

भाजपा नेताओं ने इस अवसर पर कहा कि सिख धर्म के संस्थापक प्रथम गुरु श्री गुरु नानक देव जी ने समाज को समानता, भाईचारे और निस्वार्थ सेवा का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि गुरु नानक देव जी ने कहा था कि सभी स्त्री और पुरुष समान हैं तथा ईश्वर एक ही है जिसकी उपासना करनी चाहिए। उन्होंने अंधविश्वास और पाखंड का विरोध करते हुए धर्म को नई उदार परिभाषा दी।

नेताओं ने कहा कि गुरु नानक देव ने निस्वार्थ सेवा को जीवन का सच्चा लाभ बताया, जिसके परिणामस्वरूप लंगर की परंपरा आरंभ हुई, जो आज भी सिख समाज की पहचान है। गुरु नानक देव जी का जन्म वर्तमान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में रावी नदी के तट पर स्थित तलवंडी (अब ननकाना साहिब) में हुआ था।

हर वर्ष कार्तिक मास की पूर्णिमा के दिन गुरु नानक जयंती का उत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह पर्व 5 नवम्बर को मनाया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील शुक्ला