home page

झंडा दिवस पर सशस्त्र कल्याण कोष में योगदान देने की मुख्यमंत्री की अपील

 | 
झंडा दिवस पर सशस्त्र कल्याण कोष में योगदान देने की मुख्यमंत्री की अपील


शिमला, 7 दिसंबर (हि.स.)। सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को यहां आयोजित कार्यक्रम में सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक ब्रिगेडियर मदन शील शर्मा ने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू को सशस्त्र सेना का झंडा लगाया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने सशस्त्र कल्याण कोष में अपना अंशदान किया और सभी नागरिकों से भी इस दिशा में उदारतापूर्वक योगदान देने की अपील की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस हमारे देश के उन वीर सैनिकों, पूर्व सैनिकों और शहीद परिवारों के प्रति सम्मान व्यक्त करने का अवसर है, जिन्होंने देश की रक्षा में अमूल्य योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों का त्याग और बलिदान अतुलनीय है और उनके परिजनों के कल्याण के लिए समाज का सहयोग बेहद आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सशस्त्र कल्याण कोष में दिया गया हर अंशदान सैनिकों और उनके परिवारों की सहायता के लिए उपयोग किया जाता है और यह अत्यंत पुनीत कार्य है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के सशस्त्र बलों का इतिहास गौरव और वीरता से भरा हुआ है और हम सभी को उनकी कुर्बानी से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि वे आगे बढ़कर सैनिक कल्याण कोष में योगदान दें और देश की सुरक्षा में लगे जवानों के प्रति अपना सम्मान व्यक्त करें।

इस अवसर पर उप-निदेशक सैनिक कल्याण शिमला एवं किन्नौर, लेफ्टिनेंट कमांडर अतुल चंबियाल भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा