home page

हिमाचल पथ परिवहन निगम ने नाहन में मनाया 50 साल पूरा होने का जश्न

 | 

नाहन, 2 अक्टूबर (हि.स.)।एचआरटीसी के 50 वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर आज हिमाचल पथ परिवहन निगम नाहन यूनिट ने मुख्य बस अड्डा में जश्न मनाया । यहां ढोल नगडों कि थाप पर लोगों को हलवा बांटते हुए स्वर्णिम 50 साल के कार्यकाल को सराहनीय बताया।

मीडिया से रूबरू पर हुए नाहन यूनिट के पदाधिकारियों ने बताया कि आज एचआरटीसी अपने हिमाचल प्रदेश में 50 साल का कार्यकाल पूरा कर रहा है। इन 50 सालों में एचआरटीसी ने हिमाचल समेत देश के अन्य राज्यों समेत दुर्गम क्षेत्रों में भी लोगों को बेहद सस्ती व सुविधाजनक यात्राएं उपलब्ध करवाई है। उन्होंने कहा कि एचआरटीसी के चालक परिचालकों का मधुबनी स्वभाव लोगों को भाता है। और हिमाचल ही नहीं अन्य राज्य के लोग भी एचआरटीसी में सफर करना बेहद पसंद करते हैं। आज एचआरटीसी ने 50 साल पूरे होने पर नाहन बस अड्डा में हलवा बांट कर जश्न मनाया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर