मोहर्रम पर ताजिये निकालने पर अंजुमन इस्लामिया व ताजिया कमेटी में विवाद
नाहन, 17 जुलाई (हि.स.)। मोहर्रम पर सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में ताजिये निकाले जाते हैं यह परम्परा पिछले कई वर्षों से चली हुई है। नगर में रात व दिन के ताजिये निकाले जाते हैं। मंगलवार रात भी ताजिये निकले जा रहे थे ऐसे में अंजुमन इस्लामिया के लोग ताजिये पर पहुंचे और ताजिया न निकालने की अपील की। इस बात पर दोनों समूहों में मारपीट शुरू हो गयी जिसमे 3 लोग घायल हुए हैं। इस प्रकरण में पीड़ित लोग आज नाहन थाना सदर पहुंचे और पुलिस में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
इन लोगो का कहना है कि अंजुमन इस्लामिया के लोग शांति भंग कर रहे हैं और उन पर कड़ी कार्यवाई होनी चाहिए। जावेद ने बताया कि अंजुमन इस्लामिया के लोग जानभूझकर ताजियों को रुकवाना चाहते हैं और अपने लोगो के साथ हमला किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर / सुनील शुक्ला